एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत नगर वासियों को पूर्ण भुगतान करने पर ब्याज पर शत प्रतिशत छूट 15.05.2025 से प्रभावी।
नगर पालिका परिषद सीतापुर - माननीय अध्यक्ष महोदया नेहा अवस्थी की अध्यक्षता में बोर्ड की संस्तुष्टि में एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत नगर वासियों को पूर्ण भुगतान करने पर ब्याज पर शत प्रतिशत छूट दी जा रही है जो की दिनांक 15.05.2025 से प्रभावी।
ऑनलाइन संपत्ति प्रबंधन प्रणाली किये जाने के संबंध में
नगर पालिका परिषद सीतापुर डिजिटल माध्यम से जनता के साथ संपर्क बनाने और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये सेवाओं को सरलीकरण बनाने का कार्य कर रही है । इसकी प्रगति में अब जनता घर बैठे टैक्स बिल देखने एवं ऑनलाइन भुगतान पोर्टल के माध्यम कर सकती है । भविष्य में नगर के भवनों को क्यूआर कोड की सुविधा दी जाये, जिस
साथ आयें - सीतापुर सजायें
जल्द से जल्द अपने भवन / भूमि के बकाया संपत्ति कर का भुगतान करें
ई-रिक्शा पंजीकरण कराना अनिवार्य
प्रोजेक्ट सेफ राइड की शुरुआत करते हुए नई ऑनलाइन वेरिफिकेशन व्यवस्था का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर इस व्यवस्था के तहत अब ई-रिक्शा चालकों और उनके मालिकों को www.nppsitapur.in/eriksha पर जाकर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। तय रूट पर ही चलेंगे ई-रिक्शा, लगेगा नया QR Code
स्वकर नियावली 2024 लागू करने हेतु वार्डों में जीआईएस सर्वे हो रहा है
शासन की मंशा के अनुरूप भवन / भूमि कर नियावली 2024 के क्रियान्वयन में संपत्तियों का सर्वे कराया जा रहा है । जनता से अपील है कि कार्यादायी संस्था से आने वाले सर्वेअर एवं कर संग्रहकर्ता को अपनी संपत्ति का विवरण उपलब्ध करायें ।
